विकास खंड शिवगढ़ के सभागार में खंड विकास अधिकारी संजय कुमार झा के कुशल निर्देशन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मिश्रा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमापर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही खंड विकास के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया आंगनवाड़ी कार्य कत्री, आशा रोजगार सेवक तथा सरकारी आवास से लाभान्वित होने वाली महिलाओं को भी उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में भली भांति अवगत कराया इस अवसर पर परियोजना निदेशक दयाराम यादव, डीसी मनरेगासंतोष कुमार सिंह, ADOपंचायत शिवकुमार श्रीवास्तव, ADO, ISB, ज्ञान प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारीमधुबाला सिंह, वीरेंद्र सरोज, संदीप यादव, तथा खंड विकास के समस्त कर्मचारी गण अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया साथ ही साथ विनय प्रभाकर साहनी क्षेत्राधिकारी रानीगंज व प्रभात सिंह कोतवाल रानीगंज अपने सभी सहयोगियों के साथ बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम मेंअपनी सहभागिता निभाई।








