अन्तर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता मे प्रतापगढ पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान
थाना बाघराय के एसआई राहुल यादव हुए सम्मानित
प्रतापगढ़।अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ ने 28 वीं अन्तर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए प्रतापगढ पुलिस टीम 6 अक्टूबर को चित्रकूट जनपद गई थी। जहां सात अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता मे प्रतापगढ की पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवर आल उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतापगढ का गौरव बढाया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह व डीआईजी बांदा ने थाना बाघराय के एसआई राहुल यादव व एसआई राजेश कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियो को बैजयंती सम्मान व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रदेश मे दूसरे स्थान पर आने पर जनपद के पुलिस कर्मियों मे खुशी की लहर है।
फोटो- ट्रॉफी के साथ प्रतापगढ़ जनपद की विजई प्रतिभागी पुलिस टीम के जवान।








