अम्बेडकर सुधार समिति के कोषाध्यक्ष का निधन
शव का 4 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के भाव गांव निवासी व डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधार समिति के कोषाध्यक्ष राजाराम गौतम 59 वर्ष पुत्र रग्घू का गुरूवार की शाम असामयिक निधन हो गया। मृतक राजाराम के शव का अन्तिम संस्कार गांव की सीमा पर उन्ही के जमीन मे होना था। गड्ढा खोदा जा चुका था तभी सीमावर्ती गांव सिया के नन्दलाल ने यह कहकर अन्तिम संस्कार रूकवा दिया कि यह जमीन मेरे निर्माणाधीन घर के पीछे है। इस पर दोनो पक्षो मे जमकर नोंक-झोंक होने लगी। सूचना पर बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, जिला महासचिव बसंत लाल राव, अंकित कुमार, राजेश गौतम पहुंचे। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार व प्रधान राजेश यादव आदि ने लेखपाल से फोन पर वार्ता के बाद चार घंटे बाद शव का अन्तिम संस्कार किया जा सका। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम ने राजाराम को सच्चा समाज सुधारक बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया है।








