राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाल भव्य पथ संचलन
प्रतापगढ़। नगर की दयानंद बस्ती में स्थित शहीद उद्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवको ने संघ की सौ वर्ष की साधना पूर्ण होने पर श्री विजया दशमी उत्सव मनाया साथ ही स्वयं सेवकों ने शहीद उद्यान से अपने पूरे गणवेश एवं दण्ड के साथ अम्बेडकर चौराहा वीएस ए कार्यालय मीरा भवन चौराहे से होता हुआ पथ संचलन पुनः शहीद उद्यान वापस आकर विश्वाम किया
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अपना विचार व्यक्त करते हुए काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा कि भारत सदैव से विश्व गुरु रहा है और आज भी विश्व कल्याण के अनेक कार्यों में अपना योगदान दे रहा है। कुछ कुरीतियां आ गई थी।इन्ही कुरीतियों को दूर करने और हिंदू राष्ट्रं के स्वाभिमान को जगाएं रखने के उद्देश्य से डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।
प्रांत प्रचारक जी ने कहा कि व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण का ध्येय लेकर चले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लिया हैं ।इस अवसर मुख्य रूप से जिला कार्यवाह हेमंत कुमार, प्रभा शंकर पाण्डेय विभाग प्रचार प्रमुख,नगर प्रचारक विवेकानंद,सह नगर कार्यवाह सुमित,नगर शारीरिक प्रमुख राज,सह जिला शारीरिक प्रमुख आशीष,घोष प्रमुख उमंग,बस्ती प्रमुख रामेंद्र,शाखा कार्यवाह सतीश,मुख्य शिक्षक अभय,रवीश,अजय पांडेय, सीतांशु ओझा,राघवेन्द्र तिवारी,सर्वोत्तम,विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख रघुवीर,जिला सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख प्रभात जी,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,भाजपा नेता शिव शंकर,पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी,ओम प्रकाश पांडेय,शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,रंगनाथ,मुन्ना सिंह, प्रिया त्रिपाठी,महेश गुप्ता,शिवेश,आशीष,भाजपा राकेश ,अनुज,धर्मेंद्र सिंह,अशोक शर्मा,दिनेश ओझा,सौरभ पांडे आदि उपस्थित रहे।








