वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

किसानों ने देखा प्रधानमंत्री का कृषि लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के शुभांरभ का किसानों ने देखा लाइव प्रसारण
कृषि आत्मनिर्भरता और किसान कल्याण की दिशा में नई पहल
कुंडा-प्रतापगढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र, कालाकांकर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” के शुभारंभ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि बीएल वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद के लगभग 265 किसान शामिल हुए। जिन्होंने पीएम का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना कृषि आत्मनिर्भरता और किसान कल्याण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके माध्यम से कम उपज वाले 100 जिलों में उत्पादकता बढ़ाने और दलहन उत्पादन में वृद्धि के प्रयासों को गति मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के इंचार्ज डॉ. नवीन कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद किया और उन्हें नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सिंह ने किसानों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री की इन योजनाओं से जुड़कर अपने गांवों में नई तकनीकें अपनाएं और आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में कार्य करें।
फोटो-प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को सुनते कृषक व व कृषि वैज्ञानिक।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें