मुकदमे नेट पर दर्ज किए जाने का अधिवक्ताओं ने रखा प्रस्ताव।
◊अधिवक्ताओं की बैठक में हुआ प्रस्ताव
पट्टी-प्रतापगढ़। तहसील न्यायालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। संगठन के पूर्व अध्यक्ष सहित वर्तमान अध्यक्ष व उनकी टीम ने भाग लिया। बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्ताव रखा कि तहसीलदार न्यालय के न चलने समेत विभिन्न दिक्कतों के साथ कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें सभी ने अधिकारियों के यहां आदेश की पत्रावली समय से आदेश किए जाने एवं मुकदमे नेट पर दर्ज किए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से रखा गया। निर्णय लिया गया कि तहसील के सभी न्यायालयों सुचारू रूप से चलेंगे। तहसीलदार पट्टी दो दिन, तहसीलदार न्यायिक व नायब मंगरौरा का न्यायालय नियमानुसार संचालित करेंगे। बैठक में अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने पर बार अध्यक्ष अनिल सिंह तथा महामंत्री प्रमोद सिंह ने आश्वासन दिया। बैठक में हुए प्रस्ताव की जानकारी एसडीएम सहित डी एम को भी पत्र द्वारा भेजा है। बैठक में पूर्व बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र,वंश बहादुर सिंह, अच्छेलाल ओझा, अजीत प्रताप सिंह, उमाशंकर मिश्र, श्री कृष्ण ओझा, हरिशंकर सिंह, कैलाश यादव, के राम गौतम के साथ ही बार के सभी पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।








