पटना. बिहार चुनाव में बीजेपी प्रचार अभियान को धार देने के लिए यूपी के कई दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. खासकर बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है. बिहार में प्रचार अभियाान को धार देने के लिए यूपी से संगठनात्मक रूप मजबूत नेता मैदान में उतर गए हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पहले ही बिहार चुनाव का सह-प्रभारी बनाया गया है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो बिहार में ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ की दोहराने की तैयारी है. बीजेपी बूथ प्रबंधन से लेकर जातिगत समीकरण को साधने के लिए माइक्रो लेवल पर रणनीति तैयार की है. इसके तहत बीजेपी गैर-यादव पिछड़ी जातियों में मजबूत पैठ के साथ-साथ अपर कास्ट को साधेगी. इसी कड़ी में यूपी के सीएम और हिंदुत्व के ध्वजवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़े स्टार प्रचारक के रूप में उतारा जा रहा है।








