लखनऊ।बीजेपी सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ को बिहार में सैकड़ों सीटों को प्रभावित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सीएम योगी की बिहार चुनाव में 20-25 रैलियां होने जा रही है. बिहार के दोनों चरणों के चुनावों को मिलाकर सीएम योगी से कम से कम 25 चुनावी सभाओं की तैयारी है, लेकिन स्थानीय उम्मीदवारों की भारी मांग के चलते यह संख्या बढ़ भी सकती है. योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों के माध्यम से 100 से 150 विधानसभा सीटों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखेंगे.








