वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ा
कालाकांकर- प्रतापगढ़।लालगंज भोजपुर दुल्लापुर गांव में शनिवार रात एक मगरमच्छ धान के खेत में देखा गया। मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना लालगंज वन क्षेत्र अधिकारी एसपी मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ दुल्लापुर गांव पहुंचे।वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रविवार की भोर में मगरमच्छ को पकड़ लिया।पकड़े गए मगरमच्छ का मेडिकल चेकअप कराया गया। इसके बाद उसे वाहन से कालाकांकर गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।








