वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन

हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन

मुंबई समाचार
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी का आज निधन हो गया।असरानी ने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।विगत 5 दिन से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।असरानी मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे। असरानी ने सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़ाई की थी। एक वक्त था जब वो कॉमेडी रोल का दूसरा नाम बन गए थे।असरानी का फिल्म उद्योग में एक अहम योगदान रहा है। अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म “शोले” में जेलर का उनका रोल और उनके द्वारा बोले गये डायलाग लोगों को आज भी याद है…

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें