फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने का आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़.नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को ठगने वाले दीपक वैश्य को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने दीप इलेक्ट्रॉनिक्स राजपाल टंकी, यूनियन बैंक के नीचे से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस ने मौके से फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र, आधार, पैन, वोटर आईडी, लेमिनेशन मशीन, सीपीयू, मॉनिटर और मॉर्फो डिवाइस बरामद किए। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव व चौकी प्रभारी अर्चना की टीम ने की बड़ी कार्रवाई।








