वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

लाक आप में बंद युवक ने धारदार हथियार से काटा गला हालत गंभीर एम्स रेफर

लाक आप में बंद युवक ने धारदार हथियार से काटा गला हालत गंभीर एम्स रेफर 

चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए पांच दिन से थाना में पुलिस ने बैठा रखा था

प्रभारी निरीक्षक निलंबित सीओ कुंडा करेंगे घटना की जांच

प्रतापगढ़। थाने में उस समय खलबली मच गई जब पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक ने लॉकअप के अंदर अपना गला रेत लिया। खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकांकर के जाया गया। स्थिति नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रायबरेली एम्स में भेजा गया है। एसपी ने घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपा है

ता दें कि कुंडा कोतवाली के जमेंठी गांव निवासी शिवम सिंह 24 वर्ष पुत्र नागेश प्रताप सिंह को चोरी के मामले में मानिकपुर पुलिस पूछताछ के लिए 5 दिन पूर्व थाने लाई थी। परिवार वालों का कहना है कि पांच दिन

पहले उसे पुलिसकर्मी ले गए तथा लाक आप में रखकर प्रताड़ित व पूछताछ कर रहे थे। बृहस्पतिवार भोर में लॉकअप में बंद शिवम सिंह ने आत्महत्या करने के लिए धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। यह देख थाने में खलबली मच गई। आनन-फानन में खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए पुलिसकर्मी सीएचसी काला कांकर ले गए। प्राथमिक उपचारक बाद गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। जानकारी पर पहुंची शिवम की मां सावित्री देवी ने राष्ट्रीय सहारा प्रतिनिधि को बताया कि मेरा बेटा बीते 17 अक्टूबर से गायब है। शिवम् दो भाइयों में बड़ा है। छोटा भाई शिवा सिंह पूणे में रहकर जीवकोपार्जन के लिए प्राइवेट काम करता है। शिवम् के पिता की मृत्यु लगभग 9 वर्ष पूर्व 2015 में हुई थी।

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना की जांच सीओ कुंडा अमरनाथ को सौंपते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दीप नारायण को निलंबित कर दिया है। एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। कैसे उसके पास तक धारदार हथियार पहुंचा तथा किस धारदार हथियार से गला काटा है। इसका पता लगाया जा रहा है। शिवम अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, तथा बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

फोटो-शिवम सिंह

 

फोटो- निलंबित थाना मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक दीप नारायण

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें