वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

अब फर्जी जमानतदारों की खैर नहीं : एसपी

अब फर्जी जमानतदारों की खैर नहीं : एसपी

-11 फर्जी जमानतदारों को एसपी ने भेजा जेल, औरो की हो रही शिनाख्त ।

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फर्जी तरफ से जमानत लेने वाले एक गिरोह हो पकड़ने में कामयाबी हासिल की शनिवार को पुलिस ने 11 पेशेवर फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिक दीपक भूकर ने पुलिस लाइन सई काम्प्लेक्स परिसर में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि 2025 में जिन लोगों को न्यायालय से जमानत मिली थी। जमानत पर छूटने के वाद जिन लोगों की अपराध में संलिप्तता पाई गई उन लोगों की जमानत कौन ले रहा है इसकी जांच के लिए एसपी ने एसआईटी की टीम गठित कर नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उसी क्रम में दारोगा शमशेर आलम व चौकी प्रभारी सिविल लाइन अनुपम त्रिपाठी दारोगा अखिलेश प्रताप एस आई तौकीर खान, कांस्टेवल नागेंद्र खरवार, कांस्टेवल नासिर, कमाल, रमाकांत यादव, विकास, आरिफ, आदि लोगो को लगाया गया तो फर्जी जमानतदार रत्नाकर सिंह पुत्र ललित सिंह निवासी वेल्हा घाट कोतवाली नगर, सिकंदर सिंह पुत्र फजलु रहमान निवासी पठखोली कोतवाली नगर, वृजेश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पूरे केशवराय कोतवाली नगर, कुंजीलाल पुत्र राम अंजोर निवासी पूरे मुस्तफा कोतवाली देहात, अनुराग यादव पुत्र राम सहाय निवासी ग्राम अर्जुनपुर थाना अंतू, मोहम्मद शब्वीर पुत्र मोहसिन निवासी ग्राम आम मऊककरहा थाना अंतू, जीत लाल पुत्र राम समुझा निवासी ग्राम उदयशाहपुर थाना आसपुर देवसरा, आजाद नारायण पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम भोजेमऊ थाना फतनपुर, इंद्रजीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह भनवासी ढेराना थाना कोतवाली देहात, मूलचंद पुत्र रामवरन वनवासी ढेरहना थाना कोतवाली देहात, ताराचंद पुत्र राम आधार निवासी ग्राम भोजेमऊ थाना फतनपुर सहित 11लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वह लोग पैसे के लालच में आरोपियों की जमानत काफी समय से लेते चले आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने वताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें