वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का जल्द और प्रभावी ढंग से समापन करायें :डीएम

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का जल्द और प्रभावी ढंग से समापन करायें :डीएम

– थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने थाना कोहड़ौर में लोगों की सुनी शिकायतें।

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोहड़ौर में दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर आकारियों को शिकायतों का जल्द और प्रभावी ढंग से समान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनता को न्याय मिले और थानों में उनकी समस्याओं का समान हो। थाना कोहड़ौर समाधान दिवस में 11 शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त हुई। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर विना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जिससे कि फरियादियों को वार-वार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें। उन्होंने राजस्व और पुलिस अकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करते हुए आम जनमानस की समस्याओं के समापन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न करें और उसका समयवद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाय। डीएम ने थाने पर आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार वनाए रखने के निर्देश भी दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने निर्देशित किया कि थाने में आये हुये जनता की समस्याओं को सहानुभूति के साथ सुने और जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। एसपी ने समाान दिवस रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और शिकायत निस्तारण अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और अकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयवद्ध तरीके से किया जाए। इस अवसर पर सम्वन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें