वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

किसान भाई खेतों में पराली न जलाएं : डीएम

किसान भाई खेतों में पराली न जलाएं : डीएम

 

– धान की फसल उत्पादन जानने के लिए डीएम ने करायी क्राप कटिंग।

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजोहरी में धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता को जानने को लेकर क्राप कटिंग करायी। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व व कृषि विभाग की टीम के साथ किसान छेदीलाल के खेत पर पहुंचकर स्वयं धान की कटाई भी की। रैंडम नंवर के आधार पर 10 मीटर भुजा वाले समवाहु त्रिभुज (जिसका क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर है) की फसल कटाई प्रयोग सफलतापूर्वक जिलाधिकारी के समक्ष संपन्न की गई। इस प्रयोग में 17.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर औसत उपज अनुमानित की गई। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी धान की फसल सरकारी क्रय केंद्र पर ही वेचें ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होने कहा कि किसान भाई पराली न जलाएं और अपने नजदीक की गौशाला पर पराली को ले जाये और वहां से गोवर की खाद लाकर अपने खेतों में डाले जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता भी वढ़े और उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके। क्राप कटिंग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, जिला कृपि अधिकारी अशोक कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी मयंक वाजपेई, कानूनगो सुरेश चंद्र, लेखपाल सुधीर पाण्डेय एवं वीमा कंपनी से जिला प्रबंधक अभिज्ञान सिंह, योगेश वर्मा एवं गांव के अन्य लोग भी उपस्थित रहे। फोटो: 3-क्राप कटिंग कराते जिलाधिकारी।

फोटो-धान की कटाई करते जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें