नगर पंचायत के रिटायर्ड कर्मचारी को नहीं मिला कार्यालय से भुगतान
– इलाज के अभाव में परिजनों ने लगाया मौत का आरोप।
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। जीवन भर नगर पंचायत को स्वस्थ वा स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले सफाई कर्मचारी की नगर पंचायत कर्मियों के लापरवाही के चलते चार माह बाद भी रिटायरमेंट का फंड एवं पेंशन के कागजात दुरुस्त नहीं हो सके। पैसा ना मिल पाने के कारण परिजन समुचित इलाज नहीं कर सके परिजनों का आरोप है कि पैसे की कमी के चलते इलाज के अभाव में कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया। देर शाम नगर पंचायत कर्मियों एवं पुलिस के समझाने पर अंतिम संस्कार के लिए गए।कस्बे के निवासी अकवर अली उर्फ कल्लू नगर पंचायत में साफ सफाई का कार्य करते थे। नगर के कूड़े करकट को उठाने कचरे को साफ करने की जिम्मेदारी उठाने वाले कर्मचारी अकवर अली उर्फ कल्लू की तबीयत रिटायर्ड होने के वाद खराव हो गई। परिजनों ने इलाज करना शुरू किया। घर की जमा पूंजी खर्च हो गई। मृतक के बेटे वकील ने वताया कि सगे संबंधियों दोस्ती यारों से भी उधार लेकर प्रयागराज के एक अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था। आरोप है कि यदि नगर पंचायत से उनका भुगतान मिल गया होता तो इलाज के अभाव में उनके पिता को जान ना गंवानी पड़ती। मृतक की पत्नी नूर जहां व वेटे शकील, अकील, वकील, सलीम, सद्दाम, महताव का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में नगर अध्यक्ष अशोक जयसवाल से फोन पर वात की गई तो उन्होंने वताया कि सर्विस बुक में कुछ कमी के कारण उनका हिसाव नहीं मिल सका है। जिसे दुरुस्त करने के लिए भेजा गया है। जल्द ही परिजनों को हिसाव उपलब्ध करा दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी रविन सिंह ने वताया कि दशकों से नगर पंचायत कार्यालय पर लिपिक का पद शासन को कई पत्र भेजे जाने के वाद भी रिक्त है। मृतक की सर्विस बुक में तत्कालीन लिपिक एवं अध्यक्ष के हस्ताक्षर नहीं थे। जिसे दुरुस्त कर कर पेंशन विभाग में भेजा गया है।
फोटो -मृतक अकबर








