वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महिलाओं का छठ व्रत

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महिलाओं का छठ व्रत

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। सूर्य देव और छठी मैया से परिवार की सुख समृद्धि और आरोग्यके आशीर्वाद की कामना को लेकर यह पर्व प्रति महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। चार दिवसीय वत महोत्सव में महिलाएं नहाए खाए खरना के पश्चात निर्जला वत रहकर छठ मैया का पूजन करती हैं। व्रत के तीसरे दिन वेल्हा देवी सई घाट पर परिवार सहित बड़े श्रद्धा पूर्वक गाजे बाजे के साथ गन्ना एवं पूजन सामग्री एवं प्रसाद से भी वहंगिया सिर पर लेकर पहुंचे। व्रती महिलाओं ने घाट पर निर्धारित स्थान पर पूजन के पश्चात गहरे पानी में खडे होकर अस्तांचल की ओर जाते भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पूजन कर प्रसाद वितरण किया। अब पुनः प्रातः उदय होते भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के पश्चात पारण करेंगी। पूरे सई घाट पर अधिक होने के कारण हर जगह महिला पुरुप पुलिस कर्मी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखायी पड़े वेला देवी प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सफाई का समुचित प्रबंध किया गया था। घाट पर पूरी रात जश्न का माहौल दिखाई दिया।

फोटो:-नदी में खड़ी होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देती व्रती महिलाएं।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें