वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

मृत्यु के बाद भी देश के काम आयेंगे इंजीनियर :रमेश चन्द्र मौर्य

मृत्यु के बाद भी देश के काम आयेंगे इंजीनियर :रमेश चन्द्र मौर्य

 

-प्रतापगढ़ के मेडिकल कालेज में हुआ पहला देहदान।

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। अधिवक्ता उदय सिंह मौर्य निवासी डेदुआ पट्टी के पिता इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य (75) का 26 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ। इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य ने जीवित रहते अपना शरीर मौर्य सभा प्रतापगढ़ के माध्यम से मरने के वाद मेडिकल कालेज को देहदान करने की घोषणा की थी। उसी क्रम में पूरा परिवार आज डा. सोनेलाल पटेल मेडिकल कालेज में मृतक शरीर का दान किए। डा. रश्मि यादव वाइस प्रिंसिपल, डा. रिचा पांडेय, नोडल अधिकारी देहदान डा. आकांक्षा सिंह, डा. शादिक सिद्दीकी, डा. दीपिका व डाक्टर्स की टीम ने पूरे विधि-विधान से पूजन किया। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। उन्होनें कहा कि जनपद में पहली वार यह देहदान हुआ है। आपके के पांच पुत्र घनश्याम मौर्य एडवोकेट, डा. राधेश्याम मौर्य हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल प्रयागराज, नरसिंह मौर्य डायट प्रवक्ता वाराणसी, विजय सिंह मौर्य प्रवक्ता कटनी मध्यप्रदेश, उदय सिंह मौर्य एडवोकेट संवाददाता, वहू गायत्री सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, इटावा, कुसुम मौर्य एडवोकेट, ज्ञानती मौर्य आर्टिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश, मनीपा मौर्य अध्यक्ष जल प्रबंध समिति डेदुआ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद अमरपाल मौर्य, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद शिवपाल सिंह पटेल, विधायक राजेन्द्र मौर्य, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना सपा के उप मुख्य सचेतक डा. आरके वर्मा ने इंजीनियर साहव के निधन को वताया समाज के लिए अपूर्णीय क्षति वताया और कहा कि इंजीनियर साहव का देहदान समाज के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुशवाहा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रतापगढ़ प्रमोद कुमार मौर्य पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतापगढ़, अरूण कुमार मौर्य प्रतिनिधि विधायक सदर, आर. के. मौर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अपनी जनता पार्टी, मनोज त्रिपाठी संवाददाता, सुनील कुमार मौर्य अध्यक्ष एमवीसी, आलोक कुशवाहा, इंजीनियर अनुराग मौर्य, वसंत लाल मौर्य, राकेश मौर्य, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें