वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

अब पूरे जोन मे लागू होगी कप्तान दीपक भूकर की पहल

अब पूरे जोन मे लागू होगी कप्तान दीपक भूकर की पहल

– दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक ने फर्जी जमानतदारों के खिलाफ चलाया था अभियान।

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान को एडीजी प्रयागराज संजीव गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए पूरे जोन में फर्जी जमानतदारों को चिन्हित कर पकड़ने का आदेश जारी कर दिया है। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जब से वेल्हा की कप्तानी संभाली है तव से एक नया प्रयोग अपराध किसी भी तरह रोकने का हर संभव प्रयाय कर रहे हैं। वीते दिनों पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एक सराहनीय पहल करते हुए अपने मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा था कि जो गंभीर मामलों में फर्जी जमानत ले रहे हैं। उनकी कुंडली तैयार करो। गंभीर अपराधों में जेल में निरुद्ध गैर प्रांत के लोगों की जमानत किस प्रकार हो रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए कप्तान की यह पहल काफी सराहनीय है। अपने कप्तान के निर्देश पर जव पुलिस जुटी तो परिणाम वहुत ही अच्छा देखने को मिला। जिसमें कुछ लोग पूरा नेटवर्क वनाकर जेल में निरुद्ध कैदियों की फर्जी जमानत लेते थे। हाल ही में जिसका खुलासा करते हुए 11 लोगों को जेल भेजा गया। इस कार्यवाही की प्रशंसा लोगों में खूब हो रही है। एडीजी जोन प्रयागराज ने पुलिस कप्तान की प्रशंसा करते हुए यह प्रयोग पूरे जोन में लागू करने का निर्देश जारी किया है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें