हंगामा को लेकर एक बार फिर रजिस्ट्री कार्यालय सुर्खियों में
– वैनामा करने आए पिता से भिड़ गई वेटी काटा, हंगामा।
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।जनपद के पट्टी तहसील मुख्यालय पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय एक वार फिर सुर्खियों में आ गया है। मामला पिता द्वारा बैनामा करने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचने पर वेटी ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा वढ़ने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पिता को हिरासत में लेकर कोतवाली गई है। इलाके के दमड़ी गांव निवासी सोनाली सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता गजाधर सिंह को पड़ोसी दो दिन से लेकर लापता थे। बुधवार की सुवह वह जमीन का बैनामा करने के लिए पड़ोसियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। जिसकी जानकारी होने पर वेटी मौके पर पहुंच गई और पिता को वैनामा करने से रोकने लगी। ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय के भीतर जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और उनके पिता गिरधर सिंह को हिरासत में लेकर कोतवाली गई है। वेटी का आरोप है कि उसकी मां मानसिक दिव्यांग है। उनके घर पर और कोई नहीं है पिता द्वारा जमीन की विक्री कर देने से उसकी मां के पालन पोपण के लिए आगे समस्या खड़ी होगी वह अपने लिए नहीं बल्कि अपनी मां के लिए इस जमीन के वैनामा का विरोध कर रही है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।








