वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

घर-घर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे बीएलओ

घर-घर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे बीएलओ

👉निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण अभियान शुरू।

लखनऊ समाचार
प्रतापगढ। जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारीर्धजला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की एवं पत्रकार बन्धुओं से वार्ता की। इस दौरान बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण को संचालित करने का निर्णय लिया है। इस पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और नाम, पता, आयु व अन्य प्रविष्टियों में त्रुटियों का संशोधन करना है। उन्होने बताया कि प्रदेश में इसके पूर्व विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था, जिसे पुनः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मतदाता सूची को शुद्ध व समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी और व्यापक रूप से संपन्न हो सके।जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार
28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण कार्य किए जाएंगे। 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का उपलब्ध करायेगें। 09 दिसंबर 2025 को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा। 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि रहेगी। 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्णय किये जाने की अवधि निर्धारित है। 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए 2003 को मतदाता सूची में दर्ज नामों को आधार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक मतदाता के घर पर पहुंचकर गणना फार्म उपलब्ध कराएगा।
इस गणना फार्म को मतदाता को भरकर जल्द से जल्द साक्ष्यों के साथ वापस देना होगा। इनके सत्यापन के बाद अनंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी। जो लोग फार्म जमा नहीं करेंगे उनके नाम मतदाता सूची में नहीं रहेंगे। उन्होने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे बूथ लेवल एजेंट रहे।(बीएलए) नामित करें और अभियान में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और प्रतिनिधि मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि बीएलए (बूथ लेवल एजेन्ट) द्वारा 50 फार्म भराये जा सकते है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने की अपील भी उनसे की। 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होने बताया कि एक मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होगें। एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदेय स्थल पर रखने हेतु विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होनें बताया कि जनपद के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है।उन्होने बताया कि नये निर्वाचकों के लिये फार्म-6, विलोपन के लिये फार्म-7 व सुभारस्थानान्तरण के लिये फार्म-8 भरा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान फार्म भरने या अन्य कोई समस्या आ रही है तो अपर जिलाधिकारी (वि/रा), उपजिलाधिकारी तनवीर अहमद एवं निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति, उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद तथा विभिन्न राजनीतिक दलों में भाजपा के रामजी मिश्र, कांग्रेस पार्टी के सुरेश कुमार मिश्र, अपना दल के परमानन्द मिश्र व ज्ञानेन्द्र वर्मा, सपा के अब्दुल कादिर, माकपा के जय प्रकाश सिंह, बीएसपी के सादिक अली सहित दिनेश उपाध्याय, गजराज सिंह आदि प्रतिनिधि उपस्थित

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें