यात्री प्रतीक्षालय बना कूडें का अम्बार
♦लाखों खर्च के बाद भी नहीं हो पा रहा उपयोग।
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील क्षेत्र के बीरापुर वाजार में चौराहे के समीप जगनीपुर रोड पर विगत कई वर्ष पूर्व एक यात्री प्रतीक्षालय वना हुआ है। परंतु विकास खंड शिवगढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लापरवाही से आज यह पूर्ण रूप से कूड़ा करकट तथा कचरो से पाट दिया गया है। क्षेत्र के ग्रामवासी तथा वाजार निवासियों द्वारा कई वार इस प्रकरण में अधिकारियों को अवगत कराया गया। परंतु किसी भी अधिकारी तथा कर्मचारी को इस मामले में ध्यान देने की जमहत नहीं उठाई। ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी भी इस मामले में चुप्पी साधे रहते हैं। हालात यह हो गये है कि कूड़े करकट से पटे यात्री प्रतीक्षालय के पास से गुजरने पर मुंह दवाकर गुजरना पड़ता है क्योंकि यहां गंदगी का अंवार लगा हुआ है। यही नहीं गंदगी के संक्रमण से विभिन्न प्रकार की वीमारियां उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है। यदि ऐसी ही हालत रही तो वह दिन दूर नहीं की क्षेत्र के साथ बाजार वासियों खोया संक्रमण अपनी चपेट में ले सकता है। स्थानीय लोगों के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए सफाई कराये जाने की मांग की है। फोटोः4-यात्री प्रतीक्षालय के पास वना गंदगी का अंवार।








