सीडीओ द्वारा विकास भवन के कार्यालयों का किया गया निरीक्षण
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों यथाः जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त श्रम/स्वतः रोजगार, जिला कार्यकम अकारी, जिला पि आकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता आरईडी, जिला दुग्ध विकास अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक आयुक्त एवं निवन्धक सहकारिता, जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के 04, मत्स्य विभाग के 02, पिछड़ा वर्ग/दिव्यांगजन विभाग के 01, लघु सिंचाई विभाग के 01, युवा कल्याण विभाग के 01, पशुपालन विभाग के 01, कृषि विभाग के 01, कौशल विभाग के 01, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 01, पंचायती राज विभाग के 06 तथा एनआरएलएम विभाग 02 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुये अनुपस्थित किारियों/कर्मचारियों से 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलव कराने हेतु निर्देशित किया गया। सन्तोपजनक/यथोचित कारण न पाये जाने पर सम्वधिंत के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने व कोई भी अधिकारी/कर्मचारी विना किसी पूर्व अनुमति/अवकाश स्वीकृति के कार्यालय से अनुपस्थित न रहने के निर्देश दिये गये।








