वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

लेडी PSI ने आई लव यू” बोलकर ठग को जाल में फँसाया

लेडी PSI ने आई लव यू” बोलकर ठग को जाल में फँसाया

◆फिल्मी स्टाइल में पुलिस की चाल

News express72

गुजरात समाचार

गुजरात। गुजरात के सूरत में लेडी PSI शीतल चौधरी ने 30 लाख रुपये के लोन फ्रॉड करने वाले गिरीश देवड़ा को पकड़ने के लिए ऐसा प्लान बनाया कि सुनकर हर कोई दंग रह गया!दरअसल, आरोपी गिरीश ने फॉर्च्यूनर कार के नाम पर लोन लेकर रकम हड़प ली थी और महीनों से फरार था।

PSI शीतल ने आरोपी से “पूजा” नाम से बात शुरू की —लगभग 25 दिन तक दोनों में रोमांटिक चैट होती रही,

“आई लव यू”, “मिस यू”, जैसी बातें होती रहीं

गिरीश को लगा वो किसी लड़की से प्यार में है…
लेकिन असल में वो पुलिस के जाल में था

जैसे ही आरोपी मिलने के लिए सूरत पहुंचा,
टीम पहले से तैयार बैठी थी — और गिरीश देवड़ा को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

अब सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं —
प्यार का नहीं, पुलिस का जाल था भाई

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें