वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

नारद मोह का हुआ अद्भुत मंचन से शुरू हुई रामलीला

नारद मोह का हुआ अद्भुत मंचन से शुरू हुई रामलीला

◆अयोध्या के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को किया भाव विभोर

◆मंचन से पूर्व पूर्व मंत्री मोती सिंह ने किया उद्घाटन

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी नगर में पर्यटन और संस्कृति विभाग के अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा पहले दिन नारद मोह प्रसंग का अद्भुत मंचन किया गया। रामलीला प्रारंभ करने से पूर्व कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से रामायण जी की आरती गाकर शुरुआत की। इसके साथ ही मानस के एक ऐसे भजन को भी प्रस्तुत किया गया जो मानव जीवन को तार देता है। श्री हनुमान राम लीला समिति के बैनर तले इलाके में स्थित रामनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री हनुमान रामलीला के मंचन का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। गोस्वामी तुलसीदास अद्भुत ग्रंथ रामचरितमानस के प्रसंग पर चलने वाली रामलीला 6 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगी। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह एवं एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र ने बृहस्पतिवार की रात्रि 8:00 बजे फीता काटकर रामलीला के मंचन का शुभारंभ किया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के लीलाओं का मंचन भगवान राम की नगरी अयोध्या से आई मशहूर टोली श्री मारुति नंदन आदर्श सेवा संस्थान के कलाकारों द्वारा अद्भुत तरीके से रामलीला का मंचन कर रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी विनोद पांडे, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश त्रिपाठी, रामगंज ब्लॉक प्रमुख राकेश सिंह, पतहसीलदार पवन सिंह को रामलीला समिति के अध्यक्ष बुध सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मंच पर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अघ्यक्ष अशोक जायसवाल, प्रबंधक बृजेश सिंह महामंत्री निर्मल श्रीवास्तव उर्फ़ सुधीर, हरिकेश पांडे उपस्थित रहे।पुरोहित श्याम शंकर दुबे ने विधिवत पूजन कराया।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें