घर से 200 मीटर दूर मिला युवक का शव
👉पत्नी की तहरीर पर तीन नामजद समेत चार के विरुद्ध हत्या व आपराधिक षडयंत्र की रिपोर्ट
Newsexpress72
लखनऊ समचार
प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के चरैया निवासी धर्मेंद्र सिंह 42 का शव घर से 200 मीटर दूर मिला। धर्मेंद्र घर से गांव में ही बर्थडे पार्टी में शामिल होने की बात कह कर शाम 6:00 बजे निकले। मृतक की पत्नी दिव्या सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या और आपराधिक षडयंत्र की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में पत्नी दिव्या सिंह ने बताया है कि उनके पति धर्मेद्र सिंह को शाम 6:00 बजे हमारे घर पर आए गांव के ही गौरव सिंह उर्फ प्रिंस, अंबुज सिंह व अनुज सिंह और एक अन्य के साथ बर्थडे पार्टी में चलने की बात कह कर साथ लेकर गए। रात 11:00 बजे तक मेरे पति वापस घर न आने पर मैंने उनके मोबाइल पर फोन किया तो मेरे पति का फोन प्रिंस ने उठा कर मुझसे कहा कि भाभी भैया अभी खाना खा रहे हैं। खाने के बाद हम सभी लोग एक साथ वापस घर आ रहे हैं। मैं इंतजार करते हुए सो गई। रात लगभग 2:30 बजे गौरव उर्फ प्रिंस अंबुज अनुज व एक अन्य आए और मुझसे कहा कि महेंद्र भैया के घर के पीछे भैया का एक्सीडेंट हो गया है। जब मैं और मेरे परिजन वहां पहुंचे तो मेरे पति संदिग्ध अवस्था में पड़े थे। इतने में उपरोक्त चारों व्यक्ति एंबुलेंस को कॉल किया और चले गए। सीएचसी पर मेरे पति को मृत घोषित कर दिया गया। मुझे आशंका है कि इन्हीं आरोपियों द्वारा मेरे पति की हत्या की गई है, यह एक्सीडेंट नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के विरुद्ध हत्या व आपराधिक षडयंत्र की रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक दो बेटियों रूबी 12 आरना उर्फ एनी 8 का पिता था। तीन भाइयों में सबसे छोटा था बड़े भाई कौशलेंद्र की हादसे में पूर्व में ही मौत हो चुकी है जबकि महिला भाई शैलेंद्र सिंह पुणे में नौकरी करता है। भाई की मौत की सूचना पर वह घर के लिए रवाना हुए हैं। परिजन पीएम के पश्चात सब आने पर उसका इंतजार कर रहे हैं उसके पहुंचने पर ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।








