वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

कार नील गाय और बाइक की आपस में भिड़ंत बाइक सवार की मौत

कार नील गाय और बाइक की आपस में भिड़ंत बाइक सवार की मौत

Newsexpress72

लखनऊ समाचार 

प्रतापगढ़।पट्टी रानीगंज मार्ग के पूरे बोधराम मैनहा गाँव के निकट कार नीलगाय तथा बाइक की आपस में जोर टक्कर हुई।पट्टी की तरफ से आ रही कार के सामने मैंनहा गांव के आगे पेट्रोल पंप के पास अचानक झाड़ियो की तरफ से नीलगाय पट्टी रानीगंज रोड पर अचानक आ गया इधर रानीगंज की तरफ से जा रहे असुढी निवासी विपिन पाल उम्र 27 वर्ष पुत्र राम भुवाल किसी काम से पट्टी जा रहे थे कर के सामने जब नीलगाय खुदा तो कर दाहिने तरफ भागते हुए नीलगाय को बचाने का प्रयास किया परंतु विपरीत दिशा से आ रहे विपिन बाएं तरफ भागने का प्रयास किया परंतु फुटपाथ पर जगह न होने के कारण कार्य से दुर्घटनाग्रस्त हो गए जहां पर उन्हें गंभीर चोट आई।वहां पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पट्टी भेजें परंतु वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पट्टी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

👉सड़क किनारे जंगली पेड़ो का लगा अम्बार

पट्टी रानीगंज मार्ग पर सड़क के किनारे जंगली बबूल के वृक्षों का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण ही आए दिन राहगीरों को अपनी जान को हथेली पर रख कर चलना पड़ता है। आज के दो माह पूर्व सारी भवानी के हरी प्रसाद वर्मा प्रधानाध्यापक ठीक उसी स्थान पर नीलगाय से बाइक पर भिड़ गए थे इन्हें एक माह मेदांता हॉस्पिटल में इलाज करना पड़ा कब जाकर इनकी जान बची। यदि यही फुटपाथ सही रहा होता सड़क किनारे जंगली झाड़ एवं वृक्ष न होते तो हो सकता है विपिन पाल की जान बच सकती थी।

 

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें