वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

युवक की हत्या के मामले में मांगों को लेकर सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

युवक की हत्या के मामले में मांगों को लेकर सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र मे युवक के शव को सड़क पर रखकर पट्टी पृथ्वी गंज मार्ग पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जानकारी पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवा दिया।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चरैया गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है। सोमवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे परिजनों को समझा कर शव सड़क से हटवाया। इस दौरान पट्टी पृथ्वी गंज मार्ग करीब 45 मिनट तक जाम रहा। आवा गमन पूरी तरह बाधित हुआ। सड़क के बीचो-बीच शव रखकर परिजन जाम लगाए थे। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने बताया कि चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। तब जाकर परिजनों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। एसडीएम के बुलाने की जिद की जानकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एसडीएम को दी तो एसडीएम पूर्णेन्दु मिश्र भी मौके पर पहुंचे। 

👉एसडीएम पट्टी को दिया गया ज्ञापन 

पट्टी। चरैया निवासी धर्मेंद्र सिंह की मौत के मामले मृतक की पत्नी दिव्या सिंह ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया है। जिसमें 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दो शस्त्र लाइसेंस, सरकारी नौकरी व आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। एसडीएम ने परिजनों को आश्वासन दिया आपकी जो भी मांगे हैं वह शासन को भेज दी जाएगी। हर संभव परिवार की मदद की जाएगी। 

👉एसडीएम पट्टी के आश्वासन पर परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार को हुए रवाना

पट्टी। शव को सड़क के किनारे रखकर परिजन एसडीएम पट्टी का इंतजार कर रहे थे। वह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की। मृतक के मामा ने एसडीएम पट्टी से पत्नी व दो बेटियों के गुजारे के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। एसडीएम के आश्वासन के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर सुबह करीब 11 बजे रवाना हो गए।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें