रोटावेटर के चपेट में आने से युवक की मौत
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।रोटावेटर में खेत की बाउंड्री में लगे तार फस जाने के चलते उसे निकालने गए युवक की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत नवाबगंज के फेरू का पुरवा (चंदापुर) गांव का रहने वाला शुभम विश्वकर्मा 23 पुत्र श्याम सुंदर यह सोमवार को अपने खेत में रोटा वेटर से खेत जोतवा रहा था की तभी खेत के किनारे लगे बाउंड्री का तार रोटावेटर में फस गया जिसको निकालने गया शुभम रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और स्वजन तुरंत उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय रायबरेली ले गए जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई इसके बाद मृतक शुभम की मां संतोष कुमारी ने नवाबगंज थाने में घटना की सूचना दी जिसके सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था शादी अभी नहीं हुई थी








