भगवान राम के आदर्श जीवन में सत्य ,संयम और आदर्श की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं -मोती सिंह
ऐसे आयोजन सनातन परंपरा को समझने का मौका देते हैं- विभाग प्रचारक
दशहरे मेले का ऐतिहासिक भरत मिलाप देखने आस्था का सागर उमड़ा
चारों भाइयों के अद्भुत मिलन को देख दर्शकों के सजल हुए नयन
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।पट्टी मे तीन दिन से चल रहे पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेले का भरत मिलाप बुधवार की सुबह संपन्न हुआ है। इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए आस्था का सागर उमड़ पड़ा। चारों भाइयों का मिलन देख पूरी जनता भगवान राम के जयकारे लगाने लगी। भावपूर्ण दृश्य देखकर श्रद्धालुओं की आंखें भी सजल हो उठीं। भरत मिलाप स्थल अयोध्या में तब्दील हो गया। बैंड-बाजों ने ओम जय जगदीश हरे की धुन बजाकर भगवान की आरती को यादगार बनाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के साथ संघ के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश, एसडीएम पूर्णेंदु मिश्र, सीओ मनोज सिंह रघुवंशी तहसीलदार पवन सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
16 नवंबर से प्रारंभ हुए पट्टी का ऐतिहासिक दशहरा मेला का ऐतिहासिक भरत मिलाप 18 नवंबर की रात्रि में मे संपन्न हुआ। रात 10:00 बजे से नगर के विभिन्न मार्गों से भरत मिलाप के लिए चौकियों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें प्रयागराज से आए कलाकार अपनी नृत्य कला के जरिए भरत मिलाप देखने आए दर्शकों का पूरी रात मनोरंजन किया।
बुधवार की भोर सभी चौकियां मेन रोड भरत मिलाप स्थल पर एकत्र होकर अलग-अलग अपनी कला का प्रदर्शन किया। श्री राम दल व श्री हनुमान दल द्वारा भस्म आरती, जय संतोषी मां मंडल द्वारा श्री दुर्गा स्तुति, कृष्णा मंडल द्वारा राधा कृष्ण का नृत्य व भरत दल द्वारा राधा कृष्ण का नृत्य का बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों के साथ ही भरत मिलाप मंच पर बैठे अतिथियों की वाहवाही लूटी गई।
भरत मिलाप के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कहा कि भगवान राम हम सभी के आदर्श हैं। जिनसे हम जीवन में आदर्श व्यवहार, संयम, और सत्य की राह पर चलने की सीख लेते हैं। भरत मिलाप के अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भगवान का चरित्र चित्रण हम सभी को सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के जिला विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा की इस तरह के आयोजन से सनातन की परंपरा को सभी को समझने का मौका मिलता है। एसडीएम पूर्णेंदु मिश्र, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने भी अपनी बात रखते हुए पट्टी के ऐतिहासिक दशहरा मेला व भरत मिलाप में साक्षी बनने पर अपने को भाग्यशाली बताया।
इसके बाद मंच पर मौजूद भगवान राम सहित सभी दल के झांकियों की आरती मुख्य अतिथि सहित एसडीएम, सीओ, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, तहसीलदार पवन कुमार सिंह सहित अन्य ने उतारी। इसके बाद राम और भरत के साथ चारों भाई जब एक दूसरे के गले मिले तो मंच पर फूलों की वर्षा होने लगी। इस दृश्य को देख सभी की आंखें नम हो गई। पंडित श्याम शंकर दुबे ने मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कार्य संपन्न कराया।
सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल संचालन समिति के सह प्रबंधक राम चरित्र वर्मा सभी के प्रति आभार प्रबंधक सुरेश जायसवाल ने जताया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष रामचंद्र जायसवाल, अवधेश सिंह, खेदन लाल जायसवाल, मो. कैफ सहित अन्य मेला दर्शक मौजूद रहे।











