जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ की जगह कार्य करते हुए दूसरे व्यक्ति को कराया गिरफ्तार
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी शिकायत मिली कि विधानसभा 248 के भाग संख्या में बी एल ओ मगन लाल सरोज की जगह आनन्द कुमार द्वारा शराब पीकर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह को तत्काल प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह तथा नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र तिवारी द्वारा सम्बिलियन विद्यालय शंकर दयाल रोड बेल्हा प्रतापगढ़ जाकर जांच की गई। वहां पर आनन्द कुमार बी एल ओ मगन लाल की जगह कार्य कर रहा था।उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह ने बी एल ओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र तिवारी को निर्देशित कर आनन्द कुमार को कोतवाली नगर भेज भेज दिया गया। बी एल ओ के समस्त प्रपत्र सुपरवाइजर रूपेश कुमार को सौंप दिए गए।उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण कार्य S I R चल रहा है जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले बी एल ओ व सुपरवाइजर को बक्शा नहीं जाएगा तथा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।








