अपाचे सवार युवक की पुल से टकराने से मौत
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
संग्रामगढ़- प्रतापगढ़। रायबरेली जिले के सालोन मे दोस्त की शादी समारोह से वापस लौट रहे अपाचे मोटर साइकिल सवार युवक की आधी रात को पुल से टकराने से मौत हो गई और दूसरा साथी गम्भीर घायल हो गया।संग्रामगढ़ थाना के आरों पुल से बीती रात अपाचे मोटर साइकिल सवार टकरा गया जिसमे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।सालोन मे दोस्त की शादी समारोह से युवक मंगलवार की रात करीब ढाई बजे यह दुखद सड़क हादसा हो गया।घायलों को ईलाज के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ लाया गया जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक की शिनाख्त कमलेश सरोज 28 पुत्र मल्हू सरोज निवासी जैसावा थाना हथिगवां के रूप मे की गई।घायल युवक अजय सरोज पुत्र फूलचंद,कमलेश सरोज पुत्र पहलादी सरोज निवासी उपरोक्त को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।








