धर्म जागरण यात्रा में दिखा आस्था का सैलाब
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
दिलीपपुर-प्रतापगढ़। मंगलवार को जहां प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पावन धाम अयोध्या में धर्मध्वज फहराया गया।वहीं रानीगंज का माहौल भी पूरी तरह से भक्तिमय रहा श्री रामजानकी मंदिर बरहदा में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ का आज शुभारंभ हो गया इसी उपलक्ष्य में आयोजक पंकज मिश्र के नेतृत्व में रानीगंज से धर्म जागरण यात्रा निकाली गई भारी संख्या में लोग यात्रा में सम्मिलित हुए और यह यात्रा रानीगंज के लिए एक मिसाल बनीl
स्वामी करपात्री जी इंटर रानीगंज से धर्म जागरण यात्रा निकाली गईl डीजे, बैंड, घोड़ा, रथ, झांकी और आधुनिक वाद्ययंत्रों व वाहनों के साथ हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल रहे l यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर बरहदा में श्री विष्णु महायज्ञ मंडप तक पहुंची।आयोजक पंकज मिश्र ने बताया कि मंदिर प्रांगण में सर्वसमाज के कल्याण की भावना से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया हैl जिसमें 2 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ सायंकालीन महाप्रसाद की व्यवस्था कराई गई हैl उन्होंने सभी से महायज्ञ में शामिल होने का आग्रह कियाl

👉श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया यात्रा का स्वागत
सिर पर आस्था की गगरी, पैरों को आगे बढ़ाने की चाह और मुख से ईश्वर का सुमिरन करते हुए यह धर्म जागरण यात्रा जब रवाना हुई तो बाजार सहित यात्रा मार्ग में जगह-जगह व्यापारियों, अधिवक्ताओ व श्रद्धालुओं ने लोगों पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत कियाl जिधर से यह यात्रा गुजरी पूरा माहौल भक्ति में बना रहा।
चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही पुलिस
:- यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुएl मार्ग पर आवागमन बाधित न हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कमर कस रखी थीl यात्रा मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात दिखेl बड़ी सूझबूझ और तत्परता से यात्रा को आगे बढ़ाते रहे l








