ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण एकता परिषद में जताया विरोध
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।सोशल मीडिया पर पोस्ट के द्वारा ब्राह्मण समाज के बहन बेटियों पर अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद पाठक ने सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि एक युवक फेसबुक पर ब्राह्मण समाज के बहन बेटियों के खिलाफ अश्लील व अभद्र टिप्पणी की पोस्ट करता है। इसे ब्राह्मण समाज एवं स्वर्ण समाज आहत है। साथ ही टिप्पणी के माध्यम से सामाजिक सौहार्द्ध बिगड़ने की भी कोशिश की जा रही है। बिंदेश्वरी प्रसाद के साथ प्रमोद कुमार, अंबरीश तिवारी सहित अन्य लोग सीओ कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।








