तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक में वृद्धि को रौंदा हुई मौत
Newsexpress72
लखनऊ समाचार।
प्रतापगढ़।इलाके के धनसर गांव निवासी पारस मिश्रा उम्र 65 पुत्र रामकरन को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक रौंद दिया। जिससे उनकी मौत हो गई घटना की जानकारी होते ही आसपुर दूसरा पुलिस मौके पर पहुंची 100 का पंचरामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया मृतक के 6 बेटियां थी जिनमें पांच की शादी हो चुकी है छोटी बेटी कामिनी 18 की शादी होना भी बाकी है। वृद्ध की मौत से घर पर कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक घटना को अंजाम देने के बाद इतनी तेज से ट्रैक्टर लेकर भाग की पारसनाथ शेशी कल्लू आदि लोग भी बाल बाल बच गए। यह घटना गांव के बाहर स्थित शिवराम यादव की दुकान के समीप घटी।








