बोलेरो की टक्कर से घायल मासूम की इलाज के दौरान मौत
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।आसपुर देवसरा इलाके में दो दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में घायल चार वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इकलौते पुत्र की मौत की सूचना घर पहुंची तो परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। मार्ग दुर्घटना के मामले में में पिता इंदल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उस हिरासत में लिया है। मंगलवार को आसपुर देवसरा दाउदपुर संपर्क मार्ग पर धौरहरा रामपुर मोड़ पर बोलेरो बाइक की टक्कर हो गई थी। टक्कर में इंदल सिंह निवासी आसपुर देवसरा उनकी पत्नी अंगूरा देवी के साथ इकलौता बेटा अर्चिस सिंह 4 वर्ष घायल हो गए। तीनों घायलों को आसपुर देवसरा पुलिस ने सीएचसी भेजा था। जहां पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। परिजन अर्चित सिंह के बेहतर इलाज हेतु जौनपुर के निजी अस्पताल ले गए । जहां पर मासूम की सांस थम गई। इंदल सिंह का परिवार इकलौते बेटे की मौत पर परिजनों में कोहराम है।आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अर्चित की जौनपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की मांग पर शव को पीएम के लिए भेजा है। बोलेरो के साथ चालक को हिरासत में लिया गया है।








