आसपुर देवसरा पुलिस एवं गो तस्कर के बीच मुठभेड़
👉भीखमपुर नहर पुलिया पर हुई मुठभेड़,बाइक एवं तमंचा बरामद
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।आसपुर देवसरा पुलिस एवं गो तस्कर के बीच इलाके के भीखमपुर पुलिया में बीती रात मुठभेड़ हुई है। जिसमें ओंकार नाथ के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक एवं तमंचा बरामद किया है। इलाके के भीखमपुर नहर पुलिया पर गोकशी और हत्या के प्रयास के आरोपी ओंकारनाथ निवासी उदई शाहपुर ने पुलिस से घिरता देख ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्म सुरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक गोली ओंकारनाथ के दाहिने पैर में लगी। घायल अवस्था में ओंकारनाथ को जिला अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा। ओंकारनाथ के पास से बगैर नंबर प्लेट के बाइक, तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ। बीते 4 सितम्बर 2021 को आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव में गोमांस से भरी बोरी मिली जिसमें ये वांछित चल रहा था। 29 सितम्बर 2021 में ही इसके द्वारा सेतापुर खड़ खड़हवा पुल के पास पुलिस टीम पर गोवंश से लदा वाहन चढ़ाने की कोशिश पर पूर्व में थाने पर प्राथमिकी अंकित की गई थी। जिसका मुकदमा थाना आसपुर देवसरा में पंजीकृत है। पुलिस इसे सरगर्मी से तलाश रही थी। थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया की किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा।आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी, जब तक आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र अपराध मुक्त नहीं हो जाता।









