खेत की जुताई कर लौटे युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने घर के सामने झोंका फायर,रेफर
👉बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के पूरे धनी गांव में खेत की जुताई कर लौटे युवक पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने घर के सामने ही उस पर फायरिंग कर दी है। युवक को शरीर में तीन स्थानों पर गोली लगी है। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फायरिंग की जानकारी पर सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी तथा आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष भी अस्पताल पहुंचे हैं।
इलाके के पूरे धनी निवासी विजय उपाध्याय उर्फ सोनू बृहस्पतिवार को दोपहर करीब ढाई बजे ट्रैक्टर चला कर घर लौटा पत्नी ने खाना दिया। खाना खाकर जैसे ही वह बाहर निकाला की तब तक उसके दरवाजे पर एक बाइक पर नकाबपोश तीन बदमाश पहुंचे और उसे पर अंधाधुंध तो फायरिंग शुरू कर दी। युवक के बाएं पैर में घुटने के नीचे जहां एक गोली लगी वहीं दूसरी गोली पेशाब के रास्ते के आसपास लगी हुई बताई जा रही है जबकि तीसरी गोली उसके पेट में लगी है। घटना के बाद जुटे लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ ले गए जहां हालत गंभीर होने के चलते जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल पत्नी व दो भाई अजय, संजय बेटे अंश व शिवांश तथा बेटी राशि का रो-रोकर बुरा हाल है।








