वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

अवैध रूप से पेट्रोल व एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेच रहा दुकानदार

अवैध रूप से पेट्रोल व एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेच रहा दुकानदार

👉शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा,नष्ट कराया गया सामान

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के परहत में खाद्य विभाग एवं पुलिस ने छापामारी की है। छापेमारी के दौरान 30 बोतल अवैध रूप बोतलों में रखा पेट्रोल पाया गया है। जबकि भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री मिली है। जिसे खाद्य विभाग ने नष्ट कराया है। एक्स हैंडल पर युवा एंटी करप्शन प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष पवन त्रिगुणायत ने इसकी शिकायत उठाई थी। आसपुर देवसरा पुलिस ने वहां पहुंचकर दुकान पर छापा मारा। खाद्य सामग्री सामान एक्सपायरी डेट की बरामद हुई।अवैध रूप से बोतलों में रखा पेट्रोल भी मिला। पुलिस की सूचना पर सप्लाई इंस्पेक्टर देवी प्रसाद तिवारी,फूड इंस्पेक्टर संजय यादव पहुंचे। फूड इंस्पेक्टर ने बताया की दुकान से कई प्रकार की खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की मिली है। चाय पत्ती,नमकीन, टोस्ट, बिस्किट, पाव रोटी समेत अन्य समान मिले हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि इस दुकान से आधा आधा लीटर की पेट्रोल से भरी 30 बोतलें बरामद हुआ है। पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर की मौजूदगी में खाद्य सामग्री को नष्ट करा दिया है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें