वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

सड़कों के किनारे झाड़ियों की कराये साफ-सफाई व क्षतिग्रस्त मार्गो को करायें दुरूस्त-डीएम

सड़कों के किनारे झाड़ियों की कराये साफ-सफाई व क्षतिग्रस्त मार्गो को करायें दुरूस्त-डीएम

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जनपद में संचालित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग सुल्तानपुर की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि शहर के भीतर राष्ट्रीय मार्ग संख्या-330 फोरलेन सीसीरोड के अन्तर्गत सड़क के दोनो तरफ नाला निर्माण का कार्य अप्रैल माह में पूर्ण करना था जो अभी तक पूर्ण नहीं किया गया और नाले का निर्माण टेढ़ा-मेढ़ा करने व निर्माण कार्यो की समस्याओं की अवगत न कराने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि कराये गये कार्यो की उच्च स्तर से जांच करायी जाये और कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाये। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रायबरेली की समीक्षा की गयी जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 लालगंज-मोहनगंज-रानीगंज बाईपास (ग्राम रायपुर तियाई तसहील लालगंज से ग्राम फतेहपुर तहसील रानीगंज तक) पर मार्ग के किनारे पौधे लगाने और मिट्टी डालने का कार्य कराया जाना था जो अभी तक नही हुआ जिस पर डीएम ने निर्देशित किया कि मार्ग के किनारे पौधे लगाने व मिट्टी डालने का कार्य किया जाये। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग प्रयागराज, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 सेतु निर्माण इकाई सुल्तानपुर, यूपीडा आदि के सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि जितने भी सड़क परियोजनाओं के कार्य कराये जा रहे है उसकी मानीटरिंग हेतु प्रारूप बना दिया जाये जिससे निर्धारित प्रारूप पर कार्यदायी संस्थाओं से सूचना ली जाये और प्रत्येक महीने इसकी समीक्षा की जाये जिससे कार्यो में तेजी लायी जा सके और निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके। उन्होने एनएच व लोक निर्माण विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे जो भी झाड़ियॉ है उनकी साफ-सफाई, ब्लैक स्पाट, क्षतिग्रस्त सड़कों आदि को दुरूस्त कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सड़क परियोजनाओं के कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये और परियोजनाओं के कार्यो को निर्धारित तिथि के अन्तर्गत अवश्य पूर्ण किया जाये, यदि कहीं पर कोई दिक्कत या समस्या आ रही जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी से स्वयं आकर सम्पर्क करें जिससे समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी सहित कार्यदायी संस्थाओं व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें