छह वर्षीय मासूम को किशोरों ने दिखाई अश्लील वीडियो,
👉दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत दोनों किशोर भेजे गए बाल संरक्षण गृह
Newsexpress72
लखनऊ समाचार
प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली में मासूम के परिजनों ने गांव के किशोरों के विरुद्ध दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट का की प्राथमिकी दर्ज कराई है। तहरीर में आरोप लगाया गया कि मासूम के साथ किशोरों ने खेलते हुए लालच देकर उसे अश्लील वीडियो दिखाए। आरोप है कि उसके अंतर्वस्त्र उतार दिए। मासूम ने परिजनों को जानकारी दी तो वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गए। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उन्हें विधि का उल्लंघन करने पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बाल सुधार गृह भेजा गया है। दोनों आरोपियों की उम्र 14 व 12 वर्ष बताई जा रही है।








