वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

शीत लहर से निजात हेतु जिलाधिकारी ने किया कम्बल बितरित

शीत लहर से निजात हेतु जिलाधिकारी ने किया कम्बल बितरित

👉कम्बल पाकर गरीबो के खिले चेहरे

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशीष श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को ग्राम सरायदली बेनीपुर ईश्वरपुर रामपुर व टेकार के 200 ग्रामीणों को प्रदेश सरकार से असहाय व गरीबों को शीत लहर से बचाव हेतु प्राप्त कंबलों का वितरण किया गया। कम्बल प्राप्त होने पर ग्रामीण बहुत खुश तथा जिलाधिकारी को दुवाएं देते नजर आए ।जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी द्वारा बताया गया कि शासन से गरीबों एवं असहाय लोगों को शीत लहर से बचाव हेतु कम्बल प्राप्त हुए हैं जिन्हें पात्र व्यक्तियों में बाटा जा रहा है। यदि कंबल आवश्यकता से कम होंगे तो पुनः मांग पत्र भेजकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह को इसी प्रकार दूरस्थ ग्रामों में जाकर कंबल वितरण हेतु निर्देशित किया जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह व नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र तिवारी ने रजवाड़ी चौराहा पहुंचकर आस पास के ग्राम नेवादा कला कोइलिया रजवाड़ी शिवराजपुर व कटाता आदि ग्रामों के गरीबों को कंबल वितरण किया गया। उक्त मौके पर राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन मिश्रा आशाराम लेखपाल गयाशंकर रंजीत सरोज आदि उपस्थित रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें