वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

72 घंटे बाद सुपुर्द ए खाक हो सका आसिया का शव

72 घंटे बाद सुपुर्द ए खाक हो सका आसिया का शव

👉पीएम के बाद परिजन दरवाजे पर रखकर बैठे थे शव,पुलिस ने किसी तरह किया राजी

Newsexpress72

लखनऊ समाचार

प्रतापगढ़।पट्टी इलाके के रमईपुर नेवादा में 72 घंटे बाद आसिया बानो को परिजनों ने सुपुर्द ए खाक किया है। शनिवार को चारपाई पर विवाहिता का शव रहस्य में परिस्थितियों में मिला था। पीएम के पश्चात रविवार को शव परिजन घर लाए। गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव को दरवाजे पर रख दिया। परिजन मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। जिसको लेकर परिजन आक्रोशित होकर अंतिम संस्कार रोक दिया था।इलाके के रमईपुर नेवादा में बीते शनिवार को विवाहित आसिया बानो का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर मिला था। पति ननकू छत्तीसगढ़ में फेरी करता था। पत्नी की मौत पर वह घर पहुंचा। परिजन आरोप लगा रहे थे कि गांव के युवक ने धमकी दी थी उनका आरोप था कि आरोपी द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। विवाहिता की मां भी अजमेर शरीफ से गांव पहुंची है। तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की। सीओ मनोज रघुवंशी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं है बिसरा प्रिजर्व किया गया है। परिजनों के कहने पर पुलिस किसी को हत्यारोपी कैसे बना सकती है। मामले की जांच चल रही है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी। दोपहर बाद पुलिस परिजनों को साक्ष्य और विसरा रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें