वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

मथुरा प्रसाद सिंह क्षत्रिय समाज के उत्थान हेतु जीवन पर्यंत किया संघर्ष: लव सिंह गहलौत

मथुरा प्रसाद सिंह क्षत्रिय समाज के उत्थान हेतु जीवन पर्यंत किया संघर्ष: लव सिंह गहलौत

👉मतुई नमक शायर में लाला मथुरा प्रसाद की मनाई गई जयंती

Newsexpress72

दिवाकर पाण्डेय

प्रतापगढ़। यवन शासन काल में राजस्थान से अपने स्वाभिमान को बचाकर आए क्षत्रियों को संगठित करने और उनके उत्थान के लिए प्रखर समाजसेवी स्व० लाला मथुरा प्रसाद सिंह सोलंकी ने जीवन भर संघर्ष किया। आगे गहलौत ने बताया कि वह मतुई नमक शायर गांव में गरीब परिवार में जन्मे और बाद में पटियाला नरेश के सानिध्य में रहकर क्षत्रिय समाज के उत्थान और गुलाम भारत को आजाद कराने के लिए अपने ही परिवार के ठाकुर हरिप्रसाद सिंह सोलंकी को प्रेरित किया और आगे चलकर हरिप्रसाद सिंह सोलंकी जी एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी आंदोलनों में शामिल हुए।उक्त बातें भारतीय क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री/ संस्थापक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने लाला मथुरा प्रसाद सिंह के मूर्ति स्थल मतुई नमक शायर गांव में आयोजित लाला मथुरा प्रसाद सिंह जी के जयंती कार्यक्रम में कहा।उपस्थिति लोगों ने मथुरा प्रसाद सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करके जय घोष के नारे लगाए और लड्डू बांट कर खुशी मनाया।इस अवसर पर आयोजक राजपति सिंह, राम सिंह, बीएन सिंह परमार, अंबिका प्रसाद सिंह राठौर, बब्बन सिंह, भारत सिंह, प्रताप बहादुर सिंह, बनवीर सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, विपिन सिंह, आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें