वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाया उत्साह

विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाया उत्साह

Newsexpress72

अमित दूबे

प्रतापगढ़।विकास खंड गौरा स्थित विंध्यवासिनी बालिका इंटर कॉलेज, रामापुर में आज वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के प्रथम दिन का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या *श्रीमती विनीता मिश्रा* एवं उप प्रबंधक *श्री हिमांशु द्विवेदी* द्वारा किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, लंबी दौड़, ऊँची कूद, क्रिकेट सहित विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल भावना का परिचय दिया। खेल मैदान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका ललित दुबे, ममता मिश्रा,मौर्य सर,एच.पी.तिवारी, आर.एस.तिवारी, सर्वेश मिश्रा, सूरज शुक्ला, मोनू दुबे,प्रियंका शुक्ला, पूनम, आराधना, मंजू यादव,अंतिमा मौर्यसरल एवं खेल शिक्षक विनोद यादवसहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक व मानसिक श्रविकास होता है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें