वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

 भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रमुख के बीच गाड़ी ओवरटेक करने के लिए हुआ विवाद

 भाजपा के पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रमुख के बीच गाड़ी ओवरटेक करने के लिए हुआ विवाद

👉पूर्व प्रमुख ने पुलिस से की विधिक कार्यवाही की मांग

Newsexpress72

अमित दूबे

प्रतापगढ।भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व प्रमुख के बीच शनिवार रात वाहन ओवरटेक करने को लेकर नोकझोंक हो गई। मामला रानीगंज नगर पंचायत के पचरास के पास का बताया जा रहा है। विवाद की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा अपने समर्थकों के साथ एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर जामताली मार्ग से रानीगंज की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के पुत्र पूर्णांशु ओझा भी अपने समर्थकों के साथ उसी मार्ग से वापस आ रहे थे। दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियों के ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की भी चर्चा सामने आ रही है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रानीगंज पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया।पूर्व मंत्री के पुत्र पूर्णांशु ओझा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें