एनकाउंटर में घायल दुष्कर्म का आरोपी जावेद गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Newsexpress72
अमित दूबे
प्रतापगढ़।पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनकाउंटर में घायल होकर फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी जावेद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चार दिनों तक लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने वाला आरोपी स्पेशल पुलिस टीम की सटीक रणनीति के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका।पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर के बाद से ही जावेद फरार चल रहा था। उसकी तलाश में कई टीमों का गठन किया गया था और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। आखिरकार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि आरोपी जावेद पहले भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था और इलाज के दौरान सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने इस सफलता को टीमवर्क और सतर्क रणनीति का परिणाम बताया है। मामले में आगे की जांच जारी है।








