वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

कोचिंग के बाहर युवक पर बेरहमी से हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कोचिंग के बाहर युवक पर बेरहमी से हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Newsexpress72

अमित दूबे

प्रतापगढ़।जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामापुर बाजार में दबंग युवकों द्वारा एक युवक पर बेरहमी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना कोचिंग संस्थान के बाहर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक युवक को घेरकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से पीट रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवाओं में लगातार बढ़ती दबंगई से आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सूचना के बावजूद देर से कार्रवाई होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें