वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

बेटे ने ली पिता की जान,दूसरी शादी से था नाराज 

बेटे ने ली पिता की जान दूसरी शादी से था नाराज

👉पिता की दूसरी शादी बनी मौत का कारण, सगे पुत्र ने लकड़ी से वार कर ली जान, आरोपी गिरफ्तार।

👉खेत में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, वादी पुत्र ही निकला पिता का कातिल

👉घरेलु कलह और संपत्ति विवाद का कारण

Newsexpress72

प्रतापगढ़। अंतू थाना अंतू क्षेत्र के ग्राम नरी में बीते दिनों हुई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस बेटे ने पिता की हत्या की तहरीर दी थी, वही मुख्य कातिल निकला। स्वाट टीम और अंतू पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पुत्र को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बता दे कि बीते 28 दिसंबर 2025 की शाम ग्राम नरी निवासी एक व्यक्ति खेत में पानी लगाने गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। अगली सुबह उसका शव पड़ोस के सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में मिला। मृतक के पुत्र उदयभान यादव ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गठित स्वाट टीम और कोतवाल आनंद पाल सिंह की टीम ने जब तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो शक की सुई बेटे उदयभान पर ही टिकी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उदयभान को उसके खेत के पास स्थित कमरे से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।अभियुक्त उदयभान (35 वर्ष) ने बताया कि मां की मृत्यु के बाद पिता द्वारा दूसरी शादी किए जाने से वह नाराज था। साथ ही घरेलू और आर्थिक विवाद भी चल रहा था। इसी रंजिश में उसने 28 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे मेड़ पर पिता के सिर पर लकड़ी के ठोस टुकड़े से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में छिपा दिया।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का ठोस टुकड़ा बरामद कर लिया है। पुलिस ने मामले में साक्ष्य छिपाने की धारा 238 BNS की बढ़ोतरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

News Express72
Author: News Express72

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें