सड़क हादसे में बैंक कैशियर की मौत
Newsexpress72
प्रतापगढ़।रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बैंक कैशियर की मौत हो गई। हादसा हथिगवां बाइपास स्थित ओवरब्रिज पर शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 25 फीट नीचे बाइपास मार्ग पर जा गिरी।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को तत्काल कुंडा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रयागराज निवासी दीप चटर्जी (26 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीप अपने तीन दोस्तों हर्ष साहू, इच्छित साहू और हर्षित पांडे के साथ बाइक से ऊंचाहार स्थित बंटेई ढाबे पर खाना खाने गए थे। लौटते समय ओवरब्रिज पर बाइक अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दीप चटर्जी हाल ही में, करीब 6 महीने पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रतापगढ़ शाखा में कैशियर के पद पर नियुक्त हुए थे। वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हथिगवां इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।








